UAN नंबर कैसे पता करें
अगर आप नौकरी करते हैं और आपकी कम्पनी या फर्म कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़ी हुई है तो आपके कभी न कभी अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की जरुरत जरुर पड़ेगी। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN Number) की मदद से आप अपने ईपीएफ अकाउंट की सेवाएं जैसे – खाते में अवशेष राशि चेक, धनराशि निकासी करना आदि बिना किसी समस्या के अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से एक्सेस कर सकते हैं। इस लेख में आपको महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है कि अगर आप यह 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर भूल गए हैं या आपको पता नहीं तो हम आगे इसे UAN का पता किस तरिके से कर सकते हैं -
इस लेख में निम्न समस्याओं का समाधान कैसे करें की विस्तृत जानकारी विभिन्न चरणों है -
UAN नंबर SMS से ऐसे पता करें
Missed Call करके अपना UAN नंबर पता करें
UAN Number Salary Slip में चेक करें
UAN Number कंपनी HR Department से ले सकते हैं
सवाल-जवाब (FAQs)
यूएएन कैसे जनरेट होता है?
क्या यूएएन को ऑफलाइन एक्टिवेट कर सकते हैं?
यूएएन का पासवर्ड कैसे रीसेट करते हैं ?
मुझे नौकरी बदलने के बाद क्या यूएएन एक्टिवेट करना होगा?
क्या एक आदमी के पास दो यूएएन हो सकते हैं?
क्या मैं यूएएन में जुड़ी अपनी निजी जानकारी बदल सकता हूं?
SMS से UAN नंबर ऐसे पता करें -
स्टेप 1- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमस
EPFOHO UAN ENG टाइप करें।
स्टेप 2- मैसेज को EPFO के मोबाइल नंबर 7738299899 पर send करें।
स्टेप 3- कुछ सेकंड्स में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपका UAN नंबर, PF Balance के साथ ही दूसरी जानकारी मिल जाएगी।
अपना UAN नंबर Missed Call करके पता करें
स्टेप 1- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करें।
स्टेप 2- दो घंटियां जाने के बाद, आपकी फोन कॉल अपने आप कट जाएगी।
स्टेप 3- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें आपका UAN नंबर होगा।
मिस्ड कॉल और एसएमएस के जरिए आपको 12 अंक नहीं बल्कि यूएएन नंबर के आखिरी 4 डिजिट ही प्राप्त होते हैं। पीएफ अकाउंट में मिस्ड कॉल की सुविधा प्राप्त करने के लिए आपके पीएफ अकाउंट में, आपका मोबाइल नंबर और Aadhaar कार्ड नंबर जुड़ा होनाा चाहिए।
Salary Slip में चेक करें UAN Number
सेलरी स्लिप में टॉप राइट साइड में PF अकाउंट नंबर के साथ यूएएन नंबर भी लिखा होता है।
HR Department से ले सकते हैं UAN Number
आप जिस कम्पनी या फर्म में नौकरी कर रहे हैं, उस कम्पनी या फर्म आदि के HR डिपार्टमेंट भी अपना UAN Number प्राप्त किया जा सकता है।
सवाल-जवाब (FAQs)
क्या यूएएन को ऑफलाइन एक्टिवेट कर सकते हैं?
यूएएन रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन सेवा केवल ईपीएफओ पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है। उमंग ऐप पर एंडरॉयड फोन और आईफोन यूजर्स के लिए UAN एक्टिवेशन की सुविधा उपलब्ध है।
यूएएन कैसे जनरेट होता है?
यूएएन को कर्मचारी के लिए उसके पहले नियोक्ता द्वारा तैयार किया जाता है, जिसके पास कुल 20 या अधिक लोग काम करते हों।
यूएएन पासवर्ड कैसे बदलें या रीसेट करें?
यूएएन पोर्टल पासवर्ड भूल गए हैं, तो इसे रीसेट कैसे करते हैं का तरीका क्या है -
सर्वप्रथम अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप या मोबाइल फोन पर यूएएन पोर्टल खोलें।
लॉग इन सेक्शन पर ‘पासवर्ड भूल गए’ Forget Password ऑप्शन को चुने।
उसके बाद कैप्चा के साथ नई स्क्रीन पर यूएएन नंबर दर्ज करें और ‘सबमिट’ ऑप्शन पर क्लिक करें ।
अब अपना नाम, सेक्स और जन्मतिथि दर्ज करें और ‘वेरिफाई करें’ ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें
वेरिफिकेशन के बाद, अपना आधार नंबर और कैप्चा टेक्स्ट टाइप करें और ‘वेरिफाई करें’ पर क्लिक करें।
अंत में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘ओटीपी प्राप्त करें’ का ऑप्शन चुनें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा एक ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करें और ‘वेरिफाई करें’ का ऑप्शन चुनें।
आगे बढ़ें और नया पासवर्ड दो बार टाइप करें ‘सबमिट’ पर टैप करें, आपका पासवर्ड अपडेट हो जाएगा।
नौकरी बदलने के बाद यूएएन एक्टिवेट करना होगा?
यूएएन को केवल एक बार एक्टिवेट करना होगा। नौकरी बदलते समय इसे दोबारा एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं है।
क्या मेरे पास एक से ज्यादा यूएएन हो सकते हैं?
इसका जबाब है नहीं, क्योंकि एक कर्मचारी के पास केवल एक यूएएन हो सकता है जो उनके नौकरी के दौरान अपरिवर्तित रहता है। यदि किसी को दो यूएएन दिए गए हैं तो वर्तमान में जिस कंपनी या प्रतिष्ठान में नौकरी कर रहें हैं उसे इस समस्या की रिपोर्ट करें या uanepf@epfindia.gov.in पर एक ई-मेल भेजना होगा।
क्या यूएएन से जुड़ी निजी जानकारी बदली जा सकती है ?
हां, यूएएन पोर्टल यूएएन से जुड़े अपने व्यक्तिगत जानकारी को बदलने की सुविधा देता है।