मेरा नाम अनंत सतीश भट्ट है में भारत देश के उत्तराखण्ड राज्य से हूं। में पर्वतीय क्षेत्र से एक सामान्य कृषक परिवार से हूँ मेरी उच्च शिक्षा एम0एससी0 कृषि (बनस्पति विज्ञान),एम0ए0 समाजशास्त्र, एम0ए0 अर्थशास्त्र है।
मेंने 2007 से वर्तमान तक आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में काम करने वाली वर्ल्ड बैंक व आइफेड तथा केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं में तकनीकी समन्वयक, कृषि एवं उद्यान विशेषज्ञ व कृषि उत्पाद विपणन विशेषज्ञ व DPR एक्सपर्ट के रूप में अपनी सेवाएं देते हुए आ रहा हूँ।
परियोजना के सम्पादन में उत्तराखण्ड की कृषि व बागवानी के बारे में करीब से जाना कि समस्याओं का स्तर क्या है तकनीकी और पर्यावरणीय कारणों के साथ अन्य कारकों से होने वाली समस्याओं को लेकर जोखिम के स्तर को न्यूनतम कैसे लाया जाए पर काम करने की सोची। में स्वयं अपने कार्यक्षेत्र में किसानों से मिलकर उनकी फसल उत्पादन संबंधित समस्याओं का स्व आंकलन कर समस्याओं के निस्तारण हेतु ब्लॉग के माध्यम से लेख लिखकर करने का प्रयास करता हूँ। जिससे की क्षेत्रीय समस्या जो कृषि/उद्यान/पशुपालन से संबंधित हो का समाधान किसानों की समझ और उन्हीं के समस्या को मध्यनजर रखते हुए मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
समस्याओं और सम्भावनाओं का आंकलन करते हुए मुझे लगा कि मुझे कृषि व उद्यान के मुद्दे जो तकनीकी रूप से समस्या बन रहे हैं उनके समाधान के लिए लिखा जाए तो मेरे द्वारा निर्णय लिया गया कि में ब्लॉग लिखकर किसानों की समस्याओं का समाधान व उन किसानों की सफलता की कहानी लिखुँ जिन्होंने अपने सीमित संसाधनों में प्रेरणास्पद कार्य किये हैं। मेरे द्वारा स्थानीय किसानों को उनकी समस्या के समाधान जो कि फसल उत्पादन व अन्य आजीविका के साधनों के विकास हेतु परामर्श भी देने का काम किया जाता है।
में अपने ब्लॉग हिंदी भाषा मे ही लिखता हूं क्योंकि हिंदी भाषी क्षेत्र होने से किसान को आसानी से सरलतम भाषा मे काश्तकारी की तकनीकी जानकारी मिले यह मेरा लक्ष्य ओर सर्वोच्च प्राथमिकता है
में ब्लॉग में पारम्परिक रूप से उगाई जाने वाली फसलें, नकद फसल, जैविक खेती, फल उत्पादन, फूल उत्पादन, पशुपालन व सफलतम किसान की कहानी के साथ साथ उत्तराखण्ड के पर्यटक स्थलों के बारे में ब्लॉग लिखकर आमजन तक जानकारी दूंगा तथा यदि इन विषयों पर कोई सवाल होतें हैं तो उनपर भी मेरे द्वारा प्राथमिकता के आधार पर ब्लॉग लिखे जाएंगे।
मेरा फेसबुक पेज ananthimalya पर जाकर भी जानकारी पा सकते हैं।
आप सभी से अनुरोध है मेरे ब्लॉग के पेज को सब्सक्राइब जरूर कीजियेगा जिससे मुझे प्रोत्साहन मिल सके।
आप सभी पाठकों की शुभेच्छाओं की प्रतीक्षा में।