PMAY-G Beneficiary सूची देखने की आसान प्रक्रिया।
केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए संजीवनी का कार्य कर रही है, इस योजना से उन आँखों को सकून का अहसास हुआ है जिनके पास रहने को घर नहीं था प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनने के बाद आज बेहद खुश और स्वयं को मुख्यधारा से जुड़ा हुआ महसूस कर रहें हैं। इस योजना के तहत गरीबों को रहने के लिए घर बनाने हेतु आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के प्रारम्भ होने से लेकर अब तक करोड़ों बेघर या कच्चे मकान में रहने वाले लोगों ने इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक राशि की मदद से अपना खुद का पक्का मकान बना लिया है।
यदि आप PM आवास योजना ग्रामीण के लिए लाभार्थियों की सूचि देखना चाहतें हैं तो-
प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया
PM आवास योजना की लाभार्थी सूची देखना चाहते हैं, तो निम्नांकित आसान चरणों का पालन करें-
प्रथम चरण - प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
PMAY -G की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmayg.nic.in/ पर विजिट करें।
इसके बाद पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा।
फिर Menu सेक्शन में Aawassoft के विकल्प क्लिक करें एरो के निशान के बाद
द्वितीय चरण - Reports के बटन पर क्लिक करें।
आप Aawassoft के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक ड्रॉपडाउन Menu खुलेगा-
इस मेनू में आप Report के बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
तीसरा चरण - Rhreprting Report पेज में अल्फावेट के अनुसार H अनुभाग पर जाएं।
H अनुभाग में Beneficiary Details For Verification का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें
चरण 4- MIS रिपोर्ट पेज पर डेटा दर्ज करें।
अब PM आवास MIS रिपोर्ट का एक नया पेज खुलेगा।
पेज पर आप अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, और कैप्चा दर्ज करें।
इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
अब आपके सामने लाभार्थी सूची लिस्ट आ जाएगी, आप चाहें तो इसे एक्ससलशीट में या पीडीएफ डाउनलोड या प्रिंट करके अपने डिवाइस में रख सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य आवास बनाना है, यह योजना मैदानी क्षेत्रों में 1,20,000 रुपये और पहाड़ी और कठिन क्षेत्रों के लिए 1,30,0000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण आज समाज में उस परिवार को मुख्यधारा में जोड़ा गया है जो कभी दो वक्त की रोटी की व्यवस्था करने के चलते अपना आवास नहीं बना पा रहे थे।